विकासनगर, सितम्बर 13 -- जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता के छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं ने छावनी क्षेत्र के लालकुर्ती में घर-घर जाकर महिलाओं, किशोरियों को सेनेट्री पैड बांटकर शारीरिक स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या मृदुला थापा ने कहा कि सेनेटरी पैड का उपयोग अनेक बीमारियों से बचाता है। स्वस्थ रहने के लिए महिलाएं सेनेटरी पैड के उपयोग की आदत डालें। उन्होंने कहा कि परिवार में बच्चों को अच्छे संस्कार देकर संस्कारवान नागरिक बनाना हमारी जिम्मेदारी है। अभियान में ज्योति, प्रकृति चौहान, रविंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...