गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। गणेश उत्सव के उपलक्ष में इंदिरापुरम स्थित सनराइज ग्रीन स्कूल में बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाईं। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में सृजनशीलता, भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष उत्सव हाथ से बनी प्रतिमाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि गणेश उत्सव का शुभारंभ आज होगा। इसमें स्थापना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और आठ पहर का भोग आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...