मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय परिसर स्थित मल्टीपरपज हाल में 29 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी एवं 2/24 यूपी ब्वॉयज बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में योगा सत्र का आयोजन किया गया। 'योगा बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत हुए इस आयोजन में विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस इकाई के समन्वयक व स्कूल ऑफ साइंसेज के निदेशक डॉ. बीके सिंह की उपस्थिति में एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों ने योग की विभिन्न मुद्राएं कीं। इस मौके पर रश्मि पांडेय, शनि मिश्र, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पूजा नारंग आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...