मथुरा, दिसम्बर 15 -- बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं तथा एएसएम पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने 40 एमएलडी टीटीआरओ, गाजियाबाद का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उन्नत जल शोधन तकनीकों एवं वास्तविक परियोजनाओं के संचालन की व्यावहारिक जानकारी देना था। भ्रमण के दौरान प्लांट के तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य 40 एमएलडी क्षमता का टर्शियरी ट्रीटेड वॉटर प्लांट स्थापित कर साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया को उपचारित जल की आपूर्ति करना है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश में बढ़ती जल मांग को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभागाध्यक्ष विकास दुबे एवं मोहित सिंह ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से छात्रों को...