बरेली, अक्टूबर 1 -- बरेली। मदर्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दशहरा मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में रावण का पुतला लगाया गया। राम के जीवन चक्र पर प्रकाश डालते हुए कक्षा एक से पांच तक के छात्रों ने रामलीला का मंचन किया। अंत में जयश्री राम के उद्घोष के साथ रावण दहन किया गया। विद्यालय प्रबंधक राजेश यादव ने बताया कि राम ने जिस प्रकार अपने जीवन में पुरुषार्थ पर बल दिया उसी प्रकार सभी को पुरुषार्थ से पीछे नहीं हटना चाहिए। प्रधानाचार्य आईपीएस चौहान ने श्रीराम के चरित्र के विषय में बताते हुए कहा कि हमेशा अच्छाई की ही जीत होती है। सभी को हमेशा अच्छाई के मार्ग पर चलने को प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय की निर्देशिका सुनयना यादव, विशिष्ट अतिथि शीबा खान, उप प्रधानाचार्य ममता गंगवार उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...