देहरादून, फरवरी 14 -- दून विश्वविद्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय बजट पर छात्र संसद का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एमबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने बजट का विस्तार से विश्लेषण किया। डीन प्रो. एचसी पुरोहित ने बताया कि इस दौरान स्पीकर की भूमिका निभा रहे साहिल नेगी को अनुशासन बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रधानमंत्री की भूमिका में सिमरन पांडे ने विकसित भारत के स्वरूप को स्पष्ट करते हुए विकास के विभिन्न मानदंडों को रेखांकित किया। नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अमन नेगी ने युवाओं को रोजगार की सुविधा उपलब्ध न होने, शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रावधानों को नाकाफी बताया। अमित रांगण ने भी बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंता व्यक्त...