कानपुर, अप्रैल 9 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के प्रबंधन के छात्र-छात्राओं ने जेट नेटवियर कंपनी का औद्योगिक भ्रमण किया। इससे पहले स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अंशु यादव ने छात्रों को झंडी दिखाकर रवाना किया। जेट नेटवियर के प्रबंध निदेशक बलराम नरूला ने औद्योगिक भ्रमण पर आए छात्रों को उत्पाद बनने की पूरी प्रक्रिया को समझाया। छात्रों को व्यवसाय और उद्यमिता का अंतर भी समझाया। इस मौके पर छात्रों के साथ डॉ. सिधांशु राय, डॉ. विवेक सचान, डॉ. अर्पणा कटियार, डॉ. सुदेश श्रीवास्तव, डॉ. गौरी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...