रुडकी, मई 10 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा ग्यारह और बारह जीव विज्ञान के छात्रों को शनिवार के दिन शैक्षिक भ्रमण कराया गया। पायोनियर पैट कंपनी में भ्रमण पर गए छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी और प्रयोगशाला तकनीकों के बारे में बताया गया। शनिवार को कंपनी में पहुंचें छात्रों ने आधुनिक प्रयोगशालाओं, रिसर्च विंग और उत्पादन इकाई का अवलोकन किया। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विज्ञान विषय की अध्यापिका संजना पाठक और कुलदीप सैनी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों को कई महत्त्वपूर्ण जानकरी प्राप्त हुई है। विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग्रवाल, सिद्धार्थ बत्रा, कार्तिक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा।

हिंद...