देहरादून, सितम्बर 24 -- रुड़की। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में 27 सितंबर को प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव को लेकर विवाद गहराने लगा है। महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का सात माह से वेतन लंबित है, जिससे नाराज शिक्षकों ने छात्रसंघ चुनाव में सहयोग न देने का निर्णय लिया है। इसी बीच बुधवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि यदि छात्रसंघ चुनाव कराए जाते हैं तो उन्हें पूर्व की भांति ओपन निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से ही कराया जाए। छात्रों ने स्पष्ट किया कि वे छात्र परिषद प्रणाली का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...