वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू में शोध छात्रा नाजुक भसीन मौत के बाद सोमवार को बीएचयू के छात्रों ने सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) कार्यालय का घेराव किया। छात्र अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता से मिलने पर अड़े थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से नोकझोक भी हुई। हालांकि बाद में प्रो. केके गुप्ता छात्रों से मिले और उन्होंने कहा कि छात्रा के इलाज में लापरवाही नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होगी। छात्र नेता शिवांश सिंह और अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बीएचयू प्रशासन शोध छात्रा की हेल्थ डायरी जल्द से जल्द सार्वजनिक करें, इसके साथ ही छात्रा की मौत किन कारणों से हुई उसे भी सार्वजनिक करें।...