पिथौरागढ़, जुलाई 27 -- पिथौरागढ़। नगर स्थित द स्कांलर्स एकेडमी के छात्रों ने भारतीय सेना के 5119 एएससी बटालियन का भ्रमण किया। रविवार को विद्यालय के एजुकेशन हेड मंजू कुंवर के साथ विद्यार्थी बटालियन पहुचें। इस दौरान बच्चों ने सेना के विभिन्न कार्यों और दायित्वों को समझा। साथ ही बच्चों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से सेना में शामिल होने के तरीकों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी ने बटालियन को उत्तराखंड का पारंपरिक ऐपण व पौधा भेंट दिया। इस भ्रमण में एकेडमी से छात्र अक्षय खनका,सुमन कसनियाल, प्रीति फुलेरिया,सूरज कुमार,रश्मि भाट,ऐश्वर्या सान्याल शामिल रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...