हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी। एसेंट पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने रुद्रपुर स्थित पारले जी फैक्ट्री का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह और जिज्ञासा के साथ फैक्ट्री की कार्यप्रणाली को करीब से देखा और बिस्किट निर्माण की पूरी प्रक्रिया को समझा, जिसमें कच्चे माल की जांच, मिश्रण, पकाने, पैकेजिंग और डिस्ट्रीब्यूशन शामिल हैं। फैक्ट्री अधिकारियों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, श्रमिक प्रबंधन, सुरक्षा मानक और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...