नोएडा, दिसम्बर 17 -- नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने आपदा प्रबंधन का गुर सीखा। कार्यशाला में प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना बल, नेशनल कैडेट कोर, रोवर्स रेंजर्स और रोड सेफ्टी इकाइयों को विद्यार्थियों ने अटल रूप से सहभागिता की। इस दौरान आठवीं बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम ने विधार्थियों को आपदा के समय बचाव, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित निकासी और आपातकालीन परिस्थितियों में निपटने के तरीकों का प्रदर्शन कर सीखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...