पाकुड़, नवम्बर 11 -- महेशपुर। एक संवाददाता जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत सोमवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर-1 के कक्षा 6 एवं 7 के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिका सीमा, गुड़िया कुमारी, शिक्षक सोमनाथ बंछोर, अखिलेश मंडल के साथ आदिवासी गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने आदिवासी समुदाय के लोगों से बातचीत कर उनकी जीवनशैली व रहन-सहन के बारे में जाना। मिट्टी का घर, खपरैल की छावनी, साफ-सफाई, अनाज व भूसा रखने का कोठा, चार छत वाले घर (कोठा), घर की दीवारों पर की गई अलग-अलग पेंटिग, खान-पान, पहनावा आदि के बारे में जानकारी हासिल की। जानकारी देते हुए विद्यालय की शिक्षिका सीमा ने बताया कि जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आदिवासी समुदाय के लोगों की जीवनशैली से अवगत कर...