प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में संचालित पीजी छात्रों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा, विशिष्ट मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रो. खुरशीद परवीन रहीं। मुख्य अतिथि ने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी के साथ मरीजों के प्रति सेवा भावना के प्रेरित किया। इस मौके पर छात्रों ने भी विचार साझा किए। प्राचार्य ने अतिथियों को सम्मानित किया। संचालन डॉ. सना अख्तर, आभार ज्ञापन डॉ. खुरशीद आलम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...