फरीदाबाद, जनवरी 22 -- फरीदाबाद। आयुष विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को गांव पाली स्थित ओम शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सूर्य नमस्कार एवं योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योगीराज ओमप्रकाश महाराज ने विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक जीवन, उनके आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सूर्य नमस्कार कर विद्यार्थियों को उसका अभ्यास करवाया और योग के महत्व को व्यवहारिक रूप से समझाया। आयुष विभाग के जिला योग विशेषज्ञ विकास यादव ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सूर्य नमस्कार के महत्व, उसकी सही विधि तथा नियमित अभ्यास से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी ...