कोटद्वार, नवम्बर 12 -- रोटरी व इनरव्हील क्लब पिंक की ओर से बुधवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ को फर्स्ट एड एवं सी पी आर के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आरंभ रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋषि ऐरन व विद्यालय प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मैठाणी मेडिकल सेंटर के फार्मासिस्ट अब्दुल हलीम ने सीपीआर पर जानकारी देते हुए कहा कि आजकल हृदय रोग के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है, इसमें सी पी आर एक प्राथमिक उपचार है। इससे हम हृदय रोग के मरीज की जान बचा सकते है। बताया कि जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रूक जाती है तब सी पी आर दिया जाता है। मौके पर छात्रों को प्रयोगात्मक रूप से सी पी आर व फस्ट एड पर जानकारी दी गई। इस दौरान क्लब सचिव विजय कुमार, वाई पी गिलरा, इनरव्हील क्लब पिंक की ...