उन्नाव, सितम्बर 9 -- उन्नाव। शहर के डीह गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में मंगलवार को मानसिक रोग विभाग द्वारा सुसाइड प्रिवेंशन दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्र- छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव कम लेना, परीक्षा परिणाम में कम नंबर आने पर आत्महत्या का प्रयास करना आदि के बारे में जागरूक किया गया। इसदौरान छात्रों को मानसिक रोगों की जानकारी देने के साथ जागरूकता संबंधी पोस्टर भी वितरित किए गए। कार्यशाला में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. विकास दीक्षित, सरस्वती रानी, दीपक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...