नैनीताल, सितम्बर 23 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के फॉरेंसिक विज्ञान विभाग और डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान की ओर से आयोजित फॉरेंसिक सप्ताह के तहत मंगलवार को मूट कोर्ट आयोजित की गई। इस दौरान लॉ के छात्रों को अदालती कार्रवाई का अनुभव दिया गया। डॉ. सुरेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू प्रो़ संजय पंत, प्रो़ ललित तिवारी, डॉ. महेंद्र सिंह राणा रहे। मूट कोर्ट में छात्रों ने काल्पनिक मामलों पर बहस की और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भूमिका के महत्व को उजागर किया। विधि विभाग के छात्रों ने अभियोजन और प्रतिरक्षा पक्ष की भूमिका निभाई और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। यहां डॉ. सागर सिंह पाटनी, डॉ़ राशि मिगलानी, डॉ. नगमा, डॉ. एमएस गुसांई, डॉ. वीके रंजन, डॉ. कविता, डॉ. शशिप्रभा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...