फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 2 -- फर्रुखाबाद । राजेपुर ब्लॉक की ग्रामसभा सिया के राजकीय कंपोजिट विद्यालय में, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा,आयुष आपके द्वार ,कार्यक्रम के अंतर्गत ,एक चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ । इस शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने कुल 70 छात्रों, 25 आंगनवाड़ी के बच्चों,एवं 35अन्य ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ,जिसमें कुल 14 छात्र, 17 आंगनवाड़ी के बच्चे,एवं 35 अन्य ग्रामवासी , विभिन्न बीमारियों(, जुकाम बुखार, पेट दर्द, दाद ,खाज खुजली ,गले में गांठे, दस्त, एवं कुपोषण ) से ग्रस्त पाए गए , सभी को मौके पर ही होम्योपैथिक दवाओं से उपचारित किया गया । आंगनवाड़ी के सभी बच्चों का वजन लिया गया । डॉक्टर सिंह ने सभी छात्रों को साफ सफाई के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें दिन में दो बार ब्रश करनी चाहिए ...