नोएडा, जुलाई 3 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में गुरुवार को 15 दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एससी रैना मुख्य अतिथि रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिबाराम खारा ने प्रतिभागियों को शोध के प्रति प्रेरित किया। शिक्षण के प्रमुख मापदंडों पर प्रकाश डाला। वहीं, डॉ. एससी रैना ने अपने संबोधन में छात्रों की शोध आधारित क्षमता के विकास पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...