नोएडा, मई 11 -- नोएडा, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में संस्कृति और कला के प्रति रुचि विकसित करने के लिए स्कूलों मे आज से कार्यशाला का आयोजन होगा। दस दिवसीय इस कार्यशाला में परिषदीय स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करेगे। इसमें अंतररा्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा कराया जाएगा। इस कार्यशाला में रामायण एवं वेद एवं अभिरुचि कार्यशाला में रामचरितमानस गान एवं वाचन, रामायण चित्रकला, रामायण मुख्य सज्जा, मुखौटा, वेद ज्ञान एवं वेद सामान्य ज्ञान आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे। कार्यशाला समापन पर अंतिम दिन स्कूल में ही इसकी प्रस्तुति, प्रदर्शन, सामग्री का डिस्प्ले किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...