श्रीनगर, जुलाई 3 -- विकासखंड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा में प्रकृति पर्यावरण संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बैग, जूस, बिस्किट एवं अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की गई। संस्था की मार्गदर्शक बीना चौधरी के निर्देशन पर सामाजिक योगदान की प्रधानाचार्य कैलाश पुंडीर ने प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रकृति पर्यावरण संस्थान का यह प्रयास विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें भविष्य की ओर अग्रसर होने की ऊर्जा प्रदान करता है। संस्था अध्यक्ष भोपाल सिंह चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी भी शिक्षित समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और शिक्षा का उजाला हर गांव तक पहुँचे, यही हमारा संकल्प है।इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नीलम ने विद्यार्थियों को आध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान व आंतर...