हापुड़, फरवरी 18 -- जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल में सोमवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एमबीबीएस के छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। डीन डाॅ प्रदीप गर्ग ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य डिजिटल विभाजन को समाप्त करना और छात्रों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ाना है। जिससे उन्हें डिजिटल संसाधनों तक पहुंच प्राप्त हो सके। वहीं चिकित्सा अधिक्षक डाॅक्टर सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि डिजिटल उपकरणों की उपलब्धता छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक पहुंचने, अपने क्षेत्र में नवीनतम प्रगति के साथ अद्यतित रहने और डिजिटल शिक्षा में सहजता से भाग लेने में सक्षम बनाएगी। इस मौके पर डाॅ वनिता गुप्ता, रजिस्ट्रार सुमित सिंह, डाॅक्टर नमन उत्तरेजा, मनोज शिशौदिया आदि मौजद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...