नोएडा, अगस्त 12 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग वीक का शुभारंभ हुआ। छात्रों को रैगिंग खिलाफ जागरूक किया गया और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करना रहा। सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। जिसमें छात्रों को रैगिंग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...