मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कल से शुरू हो रही विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में छात्रों को बड़ी राहत दी है। परीक्षा से ठीक 48 घंटे पहले विवि ने रोके गए सभी प्रवेश पत्रों को लाइव कर दिया है। आंतरिक परीक्षा के अंक अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र विवि ने रोक दिए थे। विवि के इस फैसले से हजारों छात्रों के प्रवेश पत्र अटक गए। हालांकि विवि की इस रणनीति से 90 फीसदी कॉलेजों ने छात्रों के आंतरिक परीक्षा के अंक अपलोड कर दिए। बचे हुए कॉलेजों को विवि ने 30 नवंबर तक का समय दिया है। परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य के अनुसार छात्र हित में विवि ने सभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र लाइव करने का निर्णय लिया है। ऐसे में जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा है वे विवि वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड क...