औरैया, जनवरी 20 -- औरैया, संवाददाता। योग वैलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय औरैया की ओर से मंगलवार को स्थानीय बृज कुंवर राम कुमारी इंटर कॉलेज समरथपुर में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य व स्व-अनुशासन के महत्व पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार मिश्र ने एक सैकड़ा से अधिक छात्रों को योगाभ्यास कराते हुए बताया कि स्व-अनुशासन जीवन का आधार है और बिना स्वास्थ्य के शिक्षा का लक्ष्य अधूरा रह जाता है। योग प्रशिक्षक योगेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बदलते दौर में आर्थिक असमानता और प्रतिस्पर्धा के बीच छात्र शिक्षा तो प्राप्त करते हैं, लेकिन यदि वे जीवन में अनुशासन और स्वास्थ्य को नहीं अपनाते तो सब कुछ होने के बाद भी जीवन खाली मटके की तरह प्रतीत होता है। उन्होंने छात्रों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के साथ-साथ ...