महोबा, नवम्बर 12 -- महोबा, संवाददाता। नगर के संत जोसेफ स्कूल में यातायात जागरुकता कार्यक्रम में छात्रों को यातायात नियमों को लेकर जागरुक करते हुए नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। बुधवार को यातायात जागरुकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमों के पालन से हादसों में कमी लाई जा सकती है। कहा कि यातायात नियमों का पालन करना केवल कानूनी दायित्व नहीं है यह जीवन सुरक्षा और समाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। सड़क पार करते समय सावधानी बरतकर सड़क के दोनों ओर देखकर पार करने की सलाह दी। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने पर जोर दिया गया। कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर फेडरिक ए ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों क...