आगरा, सितम्बर 19 -- आगरा। आगरा कॉलेज की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। छात्रों को विमानन, पर्यटन, आतिथ्य एवं खुदरा के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही इन क्षेत्र में हो रहे तीव्र विकास तथा इन क्षेत्रों में उपलब्ध एवं उभरते रोजगार अवसरों के बारे में भी छात्रों को समझाय गया। सेमिनार में निकिता लवानिया, यश राज, अंशुमान एवं वैष्णवी ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। संचालन काउंसलिंग सेल प्रभारी प्रो. सुनीता गुप्ता ने किया। डॉ. यशस्विता चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस मौके पर डॉ. रचना सिंह, प्रो. वी. के. सिंह, प्रो. शादान जाफरी, प्रो. शिवकुमार सिंह, प्रो. अनुराग पालीवाल, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप, डॉ. केशव सिंह, डॉ. सत्यदेव शर्मा, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. आर. पी. पाल,...