मोतिहारी, सितम्बर 28 -- बेतिया,हसं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज में जिला स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसडर और साक्षरता क्लब के सदस्यों को उनके कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कॉलेज कैम्पस एम्बेसडर पप्पू कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान का संकल्प दिलाया। 'मेरा वोट- मेरा अधिकार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहली बार मतदान करने वालों मतदाताओं ने बताया के काफी उत्सुक है और प्रसन्न है कि जीवन में पहली बार मतदान करने वाले हैं। मतदान के बाद उंगली पर लगे मतदान के खूबसूरत निशान के साथ वे खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे और शान से कहेंगे कि हमने भी लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है। प्राचार्य डा. प्रो० अभय कुमार ...