गाज़ियाबाद, जून 1 -- मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में बीस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को बोटैनिकल गार्डन में छात्रों को भ्रमण कराया गया। वहां उन्हें कटहल, अमरूद, आम, आडू, केला, कड़ी पत्ता, अनार, पपीता जैसे फलदार वृक्षों की जानकारी दी गई। साथ ही हल्दी, आंवला, अदरक, अजवाइन जैसे औषधीय पौधों के बारे में भी बताया गया। खेल प्रशिक्षक राजीव सिंह ने बताया कि बच्चों को कैरम बोर्ड और लूडो खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने कहा कि छात्रों को प्रतिदिन योग और व्यायाम भी कराए जा रहे हैं। छात्रों को रंगोली, मिट्टी के खिलौने और लोक कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ.सतीश चंद्र अग्रवाल ,प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...