उत्तरकाशी, जनवरी 28 -- भारतीय रेडक्रॉस समिति की ओर से सोमवार को राइंका कालेज कवां एट हाली में जरूरत मद छात्र-छात्राओ को स्वेटर वितरित किए गए। इस मौके पर रेडक्रॉस के सदस्यों ने छात्रों को फर्स्ट ऐड की जानकारी भी दी गई। सोमवार को राइंका कंवा एटहाली में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य धर्मानंद नौटियाल ने किया। इस मौके रेडक्रॉस की टीम ने विद्यालय के छात्रों को मास्टर ट्रेनर सुधीर बनूनी ने फर्स्ट ऐड, चौकिंग,स्नेक बाईट, बर्न के साथ ही रेडक्रॉस के कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी ने छात्रों को संबोधित करते नशे से दूर रहने की बात कही। उन्होंने बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए और नियमित स्कूल आने के साथ ही पठन -पाठन पर ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर रेडक्रॉस की सदस्य खुशी नौटियाल, सीमा रावत, राजेश ...