नैनीताल, नवम्बर 26 -- बेतालघाट। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. रतनदीप, डॉ. हर्ष पाल और कंचन सती ने विद्यार्थियों को बताया कि नशा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। डॉ. रतनदीप ने कहा कि छात्रों को नशे की प्रवृत्ति वाले साथियों से दूरी बनानी चाहिए और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षक राजकुमार भंडारी ने नशा जागरुकता गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...