दरभंगा, नवम्बर 27 -- जाले। चंदौना स्थित एमकेएस कॉलेज के स्नातक फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-27) के छात्र-छात्राओं को एईसी पेपर में एनएसएस की जगह एनसीसी आ जाने की वजह से परीक्षा फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही है। विश्वविद्यालय के संबंधित कोषांग की ओर से इस तकनीकी त्रुटि को दूर नहीं किए जाने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। विज्ञान संकाय के अरुण कुमार, शुभम कुमार, हिमेश कुमार, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, राम विनय आदि ने बताया कि स्नातक में नामांकन के समय एइएस विषय में केवल एनएसएस अंकित किया गया था। अब परीक्षा फॉर्म भरने में एनएसएस के स्थान पर केवल एनसीसी ही आ रहा है। इस कॉलेज में एनसीसी इकाई गठित नहीं है। एनसीसी इकाई का गठन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि स्नातक परीक्षा का फॉर्म भरने में केवल एइएस में स्वत: एनसीसी ही अंकित हो जा र...