विकासनगर, जून 27 -- श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर में विद्यार्थियों को इंडस और एनआईआईटी फाउंडेशन की ओर से चलाए जा गए कंप्यूटर प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक माह का कंप्यूटर बेसिक कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विद्यालय के लगभग 400 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण अनुनाद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन सुनीता रावत मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर के ज्ञान का महत्व आधुनिक युग में बहुत अधिक है। खासकर छात्र-छात्राओं के लिए। इससे वे डिजिटल साक्षर बनते हैं और आधुनिक तकनीक का उपयोग करने में सक्षम होते हैं। कंप्यूटर के ज्ञान से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करके अपने अध्...