रिषिकेष, अगस्त 27 -- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारियां दी गईं। बुधवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ यातायात पुलिस निरीक्षक उमादत सेमवाल और प्रधानाचार्य विजय नंद बडोनी ने किया। यातायात पुलिस निरीक्षक उमादत सेमवाल ने छात्रों से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र गाड़ी ना चलाएं। कोई भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं। दुपहिया वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें। सिर पर हेलमेट अवश्य पहनें। ओवरटेक न करें। वाहन की क्षमता से अधिक सवारी न बिठाएं। सड़क पर अपनी साइड स...