चक्रधरपुर, दिसम्बर 24 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित एसएसआईपी उच्च विद्यालय सभागार में मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देश पर जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावकों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, नामांकन संख्या बढ़ाने, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। रंजीत यादव ने कहा कि अभिभावक, शिक्षा के प्रति जागरूक रहें। बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। साथ ही जहां जहां शिक्षक की कमी है वो भी जल्द दूर होगा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्कूल में बेहतर उपस्थिति...