गढ़वा, मई 6 -- धुरकी। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को अबतक किताबें नहीं मिली हैं। छात्रों के बीच किताबों का वितरण नहीं होने से उनमें मायूसी है। उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। शैक्षणिक सत्र तीन महीने गुजरने के बाद भी छात्र नई किताबों का इंतजार कर रहे हैं। प्रखंड अंतर्गत आठ हाईस्कूल, 16 मध्य विद्यालय और 38 प्राथमिक विद्यालय हैं। उनमें करीब 10 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...