बिजनौर, नवम्बर 18 -- धामपुर। आरएसएम महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो रश्मि एस रावल ने की। उन्होंने बताया कि नशा समाज के लिए एक कोढ़ की भांति है। जो समाज को खोखला कर देता है, हमें नशे से दूर रहना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में छात्रा खुशी सैनी, तान्या कम्बोज, प्रशान्त कुमार ने भाग लिया। विद्यार्थियों को क्यूआर कोड के माध्यम से प्रमाण पत्र डाउनलोड कराये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रो पूनम घई, प्रो अल्का राय,प्रो. शौराज सिंह, प्रो रमाकान्त, डॉ. मनोज कुमार, प्रो. ओपी मौर्य, डॉ. रामकुमार सिंह, डॉ. गोपाल कृष्ण तिवारी, डॉ. विनय दुआ, प्रो एसएल पाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...