अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़। प्रदेश सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को केपी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन समाज को अंदर से खोखला कर रहा है। इनका त्याग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नशे की लत व्यक्ति को अपराध, पारिवारिक कलह, आर्थिक हानि व स्वास्थ्य समस्याओं की ओर धकेल देती है। इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक अभिषेक कुमार वत्स, मनोज कुमार, वरुण नायक व विवेक चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...