विकासनगर, अप्रैल 7 -- जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ड्रोन, रोबोटिक पर आईआईटी रुड़की के सहयोग से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं एआईएमएल के छात्रों के लिए पांच दिवसीय ऐड ऑन कोर्स की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि प्रो. साइन रामुडु ने कहा कि पांच दिन आपके स्किल्स, नॉलेज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान रोबोटिक और ड्रोन से संबंधित रोगजार के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन और रोबोट को बनाने, उनके कार्य करने की तकनीक बताई जाएगी। कहा कि भविष्य में ड्रोन और रोबोट का महत्व बढ़ने वाला है। सामान्य जीवन में भी इन तकनीकों का भविष्य में उपयोग किया जाएगा, लिहाजा युवाओं को इन नई तकनीकों की जानकारी होनी जरूरी है। इस दौरान प्रो. पीके चौधरी, डॉ. विशांत कुमार, आशीष अग्रवाल, डॉ. संदी चौधरी, मनोज चौधरी विय अवस्थी आदि मौजूद...