धनबाद, नवम्बर 17 -- झरिया, प्रतिनिधि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर चल रहे हर बच्चा खास है अभियान के तहत रविवार को मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से मानबाद में सीए कोर्स पर नि:शुल्क करियर काउंसलिंग आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सीए कोर्स की संरचना, अवसरों तथा भविष्य की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि धनबाद सीए श्याम सुन्दर साह, मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक सीए सन्नी केटेसरिया एवं काउंसेलर सीए विनय हरितवाल ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि सीए श्याम सुन्दर साह ने कहा- हर बच्चा अपनी विशिष्ट प्रतिभा रखता है। यदि उसे सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले, तो वह निश्चय ही बड़ी सफलता प्राप्त कर सकता है। सीए विनय हरितवाल ने छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स ...