देहरादून, जनवरी 31 -- एन मैरी स्कूल में शुक्रवार को दसवीं और ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर परामर्श सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अनुभवी पेशेवर सौरव बडोनी ने ज्ञानवर्धक कैरियर परामर्श दिया। ताकि बच्चे मन पसंद का कैरियर चुनने के लिए आगे कदम बढ़ाएं। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक अंकिता बडोनी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस उम्र में अपने कैरियर का चुनाव कर उसके लिए प्रयास शुरू करने वाले बच्चे ही सफलता को पाते हैं। सेमिनार में बच्चों को कॉर्पोरेट नेतृत्व, सीखने और विकास, संकट प्रबंधन आदि के क्षेत्र में कैरियर को लेकर बताया गया। उन्होंने लगातार विकसित हो रहे जॉब मार्केट की चुनौतियों का सामना करने में एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में कौशल विकास के महत्व पर भी जोर दिया। इस दौरान कार्यक्रम का समापन एन मैरी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्...