चम्पावत, फरवरी 21 -- पीजी कॉलेज लोहाघाट में उद्यमिता विकास कार्यक्रम जारी है। कार्यक्रम के पांचवें दिन एग्रो टूरिज्म पर आधारित स्वरोजगार की जानकारी दी गई। शुक्रवार को मुख्य अतिथि स्थानीय उद्यमी राकेश उपाध्याय ने प्रतिभागियों को एग्रो टूरिज्म की जानकारी दी। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर जोर दिया। दूसरे सत्र में नासिक से आए आर्किटेक्ट पुष्कर पाटिल और कृतिका ने पीपीटी के माध्यम से बांस से बनाए जाने वाले घर और रेस्टोरेंट के विषय में बताया। प्राचार्य डॉ.संगीता गुप्ता की अध्यक्षता और डॉ.शांति के संचालन में हुए कार्यक्रम में डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सोनाली कार्तिक, डॉ. सरोज यादव, अरुणेश पांडेय, मोनिका, ऋतिक ढेक, मनीष बिष्ट, पंकज तिवारी, मुकेश कुमार, नितिन चौबे, मानसी, अनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...