सीवान, जून 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर डायट के बहुद्देशीय हॉल में जागरुकता कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। डीडीसी मुकेश कुमार ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलायी। वहीं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर नशामुक्ति का आह्वान किया गया। इसी मौके पर आयोजित चित्रकला, भाषण, क्विज व निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया, साथ ही छात्रों को नशा मुक्ति के क्षेत्र में सक्रिय सहभागी बनने का संदेश दिया। बहरहाल, कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी मुकेश कुमार व अपर समाहर्ता, जिला लोक शि...