कौशाम्बी, मार्च 7 -- तहसील चायल के चलौली स्थित रामनाथ सिंह पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के प्रबंधक डा. एसके पटेल ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं। इसलिए, नशामुक्त भारत अभियान में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस अभियान के तहत, छात्रों ने अपने परिवार, समुदाय, मित्रों, और स्वयं को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया युवाओं को नशे की ओर खींच कर उनके शरीर और मन को प्रभावित कर देता है। इसी कड़ी में छात्रों ने रैली निकाल कर नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, संदीप कुमार ...