नैनीताल, अगस्त 5 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी की ओर से आयोजित सेलिंग अभियान (मेनू कैंप) के दूसरे दिन मंगलवार को कैडेटों को बोट पुलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। अभियान में कैडेट्स ने 32 किमी की साहसिक सेलिंग यात्रा पूरी की और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कैडेटों ने सेलिंग, स्मॉल आर्म्स ट्रेनिंग और ड्रिल जैसी गतिविधियों में भाग लिया और पूर्ण समर्पण व अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन मृदुल शाह ने कैडेटों की उत्साही भागीदारी की सराहना की और उनकी उत्कृष्ट मानसिकता और देशप्रेम की प्रशंसा की। इस दौरान विक्रांत सिंह, चीफ पैटी ऑफिसर, रवि कुमार, सतीश शर्मा, लीडिंग कम्युनिकेशन सनी कुमार, सीनियर कैडेट कैप्टन निष्ठा जोशी, बीना, प्रिंस, कैडेट गौरव, साकेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...