सीतामढ़ी, दिसम्बर 14 -- पिपराही। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं को परीक्षा से पहले मानसिक तनाव को कम करने व परीक्षा मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्रों में बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए यह विशेष सत्र रखा गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ईयर बैक, पेपर बैक, क्रेडिट सिस्टम से संबंधित शैक्षणिक शंकाओं का समाधान दिया गया। फैकल्टी सदस्यों द्वारा छात्रों को परीक्षा में उत्तर-पुस्तिका लिखने की सही विधि, समय प्रबंधन तथा उत्तरों की प्रस्तुति से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों द्वारा बनाए गए हेल्पडेस्क के माध्यम से जूनियर छात्रों को पढ़ाई,समय प्रबंधन तथा परीक्षा से जुड़े व्यावहारिक सुझाव दिए गए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने कहा कि परीक्षा जी...