गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित जैपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शनिवार को मैक्स अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगा। डॉ. नीरव बंसल ने एमबीए छात्रों को तनाव प्रबंधन, संतुलित जीवनशैली और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की आदत अपनाने पर जोर दिया। साथ ही चिकित्सकीय परामर्श, ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, बोन मिनरल डेंसिटी, पल्मोनरी फंक्शन, दंत व नेत्र परीक्षण जैसी सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। संस्थान के निदेशक डॉ. दविंदर नारंग ने कहा कि ऐसे आयोजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...