गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। एनएच-9 स्थित एकेजीआईएम कॉलेज में मंगलवार को उद्यमिता विषय पर सत्र का आयोजन किया गया। गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन की एंटरप्रेन्योरशिप मिशन पहल के तहत आयोजित सत्र का नेतृत्व निदेशक डॉ. टीआर पांडे ने किया। सत्र के मुख्य वक्ता स्किलिंग यू के संस्थापक प्रवीन कुमार राजभर ने छात्रों को उद्यमी मानसिकता, कौशल विकास और नवाचार के महत्व पर व्यावहारिक जानकारी दी। इस अवसर पर गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक राहुल अग्रवाल उपस्थित रहे। संस्थान ने सत्र के आयोजन के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। सत्र में सैकड़ों एमबीए विद्यार्थियों ने भाग लिया। - गुलशन भारती

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...